विश्व में कोरोना से 24.30 लाख से अधिक की मौत
वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनिया भर में संक्रमितों का आंकड़ा 11 करोड़ के करीब पहुंच चुका है वहीं अब तक 24.30 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों
वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनिया भर में संक्रमितों का आंकड़ा 11 करोड़ के करीब पहुंच चुका है वहीं अब तक 24.30 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 99 लाख 21 हजार 312 हो गयी है तथा 24.30 लाख मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
वैश्विक महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में कोरोना से उथल-पुथल जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 78 लाख 26 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 4.90 लाख लोगों की जान चली गयी है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से 2.67 लाख से अधिक लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ नौ लाख 50 हजार से अधिक हो गया है, हालांकि यहां कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 56 हजार 845 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 14 हो गया है।
ब्राजील में कोरोना वायरस से अब तक 99.78 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2.43 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40.83 लाख से अधिक हो गई है और 1.19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। रूस में कोरोना से 40.66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 80,118 लोगों की मौत हो चुकी है।
फ्रांस में 35.73 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 83,271 मरीजों की मौत हुई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 31.07 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 66,316 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या 27.51 लाख से अधिक हो गई है और 94,540 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- कोरोना से विश्वभर में करीब 6.32 करोड़ लोग प्रभावित
तुर्की में कोरोना से अब तक 26.09 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 27,738 लाेगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 23.62 लाख से अधिक हो गई है और 66,738 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना से अब तक 22.07 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 58,134 लोगों ने जान गंवाई है।
अर्जेंटीना में कोरोना से 20.39 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 50,616 लोगों की जान जा चुकी है।
मेक्सिको में कोरोना से 20.13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 1.77 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के कुल मामले 16.05 लाख के पार पहुंच गये हैं और 41,308 लोगों की मौत हो गई है।
ईरान में कोरोना महामारी से अब तक 15.42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 59,184 लोग जान गंवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- विश्व में कोरोना से 22.68 लाख लोगों की मौत, 10.43 करोड़ लोग संक्रमित
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना प्रभावितों की संख्या 14.96 लाख के पार पहुंच गयी है और 48,478 लोग जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन में 13.33 लाख से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं, जबकि 26,180 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 12.44 लाख से अधिक हो गयी है और 44,056 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंडोनेशिया में कोरोना से 12.43 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 33,788 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में कोरोना से 11.23 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 18,739 लोगों की मौत हुई है। नीदरलैंड में कोरोना प्रभावितों की संख्या 10.52 लाख के पार पहुंच गयी है और 15,138 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना महामारी से अब तक बेल्जियम में 21,793 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि कनाडा में 21,439, चिली में 19,659 , रोमानिया में 19,588 , पुर्तगाल में 15,649 , इक्वाडोर में 15,394 , हंगरी में 14,035, इराक में 13,204 , स्वीडन में 12,569, पाकिस्तान में 12,488 , फिलीपींस में 11,577 , बोलीविया में 11,303, मिस्र में 10,150, स्विट्जरलैंड में 9,849 , मोरक्को में 8,517, बंगलादेश में 8,314 , ऑस्ट्रिया में 8,290 , जापान में 7,226, सऊदी अरब में 6,445, पनामा में 5,672 , इजरायल में 5,473, चीन में 4,833 और सर्बिया में 4,277 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन्पुट – यूनीवार्ता