म्यांमार: सैन्य शासक ने आंग सान सू की पर लगाए नये आरोप

म्यांमार: सैन्य शासक ने आंग सान सू की पर लगाए नये आरोप

नेपीडॉ- म्यांमार के सैन्य शासक ने विपक्षी नेता आंग सान सू के वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेशी के दौरान नये आरोप मढ़े हैं। सूत्रों के मुताबिक आंग सान सू के की पर नये आरोप देश के प्राकृतिक आपदा कानून के उल्लंघन से संबंधित हैं हालांकि इस आरोप का प्रारुप अभी स्पष्ट नहीं किया

नेपीडॉ- म्यांमार के सैन्य शासक ने विपक्षी नेता आंग सान सू के वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेशी के दौरान नये आरोप मढ़े हैं।

सूत्रों के मुताबिक आंग सान सू के की पर नये आरोप देश के प्राकृतिक आपदा कानून के उल्लंघन से संबंधित हैं हालांकि इस आरोप का प्रारुप अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। इससे पहले उन पर गैरकानूनी वॉकी-टॉकी रखने का आरोप लगाया गया था।

म्यांमार की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल जॉ मिन ट्यून ने कहा है कि सेना लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेगी । उन्होंने सुनाव के लिए सुनिश्चित तिथि बताये बिना आश्वस्त किया कि योजनाबद्ध चुनाव के बाद जीत हासिल करने वाली पार्टी को सत्ता सौंप दी जायेगी।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us