अमेरिका ने उत्तराखंड आपदा पर जताया शोक

अमेरिका ने उत्तराखंड आपदा पर जताया शोक

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने भारतीय मित्रों और साझीदारों के साथ हैं। हम मृतकों के परिवारों और

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने भारतीय मित्रों और साझीदारों के साथ हैं। हम मृतकों के परिवारों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हम बचाव के प्रयासों की सफलता और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

गौरतलब है कि रविवार को चमोली जिले के रैनी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद आयी जल प्रलय में 171 लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों में वे मजदूर भी शामिल हैं जो परियोजना स्थलों पर काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड : टूटा ग्लेशियर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि 26 लोगों के शव अब तक अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए हैं। सेना, वायु सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us