म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के विरोध में लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के विरोध में लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन

बैंकॉक। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के विरोध में लगातार तीसरे दिन हजारों लोगों ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में हिस्सा लिया और इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। मीडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। म्यांमार में पिछले सप्ताह सैन्य तख्तापलट होने और नागरिक नेताओं

बैंकॉक। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के विरोध में लगातार तीसरे दिन हजारों लोगों ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में हिस्सा लिया और इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

मीडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

म्यांमार में पिछले सप्ताह सैन्य तख्तापलट होने और नागरिक नेताओं को गिरफ्तार किये जाने के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। शनिवार को भी हजारों प्रदर्शकारियों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें- म्यांमार ने रूस की स्पूतनिक कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी

मिजिमा न्यूज आउटलेट के अनुसार म्यांमार की राजधानी नेपिडॉ में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार यांगून शहर में भी हजारों लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये और ‘ सैन्य तानाशाही विफल ‘ और ‘लोकतंत्र की जीत ‘ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई और शहर के सभी मुख्य मार्गों को बंद कर दिया गया।

इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रदाता टेलेंडर ने शनिवार को पुष्टि की कि सेना ने इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। शनिवार सुबह यांगून में विरोध प्रदर्शन को रोकने के उद्देश्य से इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिये गये।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us