
प्रतिबंध हटाने पर परमाणु वार्ता के लिए तैयार है ईरान: हसन रोहानी
तेेहरान- ईरान ने बुधवार को कहा कि यदि उस पर लगाये गये अमेरिकी प्रतिबंध हटा लिये जाते हैं तो वह संयुक्त परमाणु वार्ता और संयुक्त समग्र कार्रवाई योजना के अनुरूप कार्य करने को तैयार है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने कहा, “ हम देख रहे हैं कि अमेरिका वार्ता के लिए राजी हो गया
तेेहरान- ईरान ने बुधवार को कहा कि यदि उस पर लगाये गये अमेरिकी प्रतिबंध हटा लिये जाते हैं तो वह संयुक्त परमाणु वार्ता और संयुक्त समग्र कार्रवाई योजना के अनुरूप कार्य करने को तैयार है।
ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने कहा, “ हम देख रहे हैं कि अमेरिका वार्ता के लिए राजी हो गया है और सभी प्रतिबंध हटाने के बदले हम अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर दिये गये वचन को पूरा करने की खातिर तैयार होने की पुष्टि करते हैं।”
ईरान के नेता ने कहा कि वह सभी अनसुलझे मसलों पर चर्चा करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- परमाणु संधि पर अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार ईरान
रोहानी ने कहा, “ आज अमेरिका ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वार्ता के लिए तैयार होने की घोषणा की है और यह ईरान के लोगों की विजय है।”
इन्पुट- यूनीवार्ता
Recent News
Related Posts
