जो बाइडेन के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन रोकने का करेंगे प्रयास: योशिहिदे सूगा

जो बाइडेन के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन रोकने का करेंगे प्रयास: योशिहिदे सूगा

मॉस्को- जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सूगा ने रविवार को कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन रोकने के प्रयास करेंगे। क्योडो संवाद समिति के अनुसार प्रधानमंत्री ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा,“ मैं संयुक्त रूप से ऐसे प्रयास करने की अगुवाई करूंगा।” संवाद समिति के अनुसार प्रधानमंत्री सूगा और

मॉस्को- जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सूगा ने रविवार को कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन रोकने के प्रयास करेंगे।

क्योडो संवाद समिति के अनुसार प्रधानमंत्री ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा,“ मैं संयुक्त रूप से ऐसे प्रयास करने की अगुवाई करूंगा।”

संवाद समिति के अनुसार प्रधानमंत्री सूगा और जो बाइडेन 16 अप्रैल काे वाशिंगटन में मुलाकात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन ने बताया कि जो बाइडेन ने 22 और 23 अप्रैल को वर्चुअल जलवायु समिट के लिए दुनिया के 40 नेताओं को आमंत्रित किया है।

ये भी पढ़ें- किसानों का असली दुश्मन, जलवायु परिवर्तन

योशिहिदे सूगा ने पहले ही कहा है कि उनकी इच्छा 2050 तक जापान को कार्बन तटस्थ बनाने की है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us