मेक्सिको में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
मेक्सिको सिटी– मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में कम से कम 250 नारीवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस दौरान पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के भी झड़पें हुयीं। यूनीवर्सल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार नारीवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नेशनल पैलेस के धातु की बाड़ को तोड़ दिया और महिला पुलिसकर्मियों
मेक्सिको सिटी– मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में कम से कम 250 नारीवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस दौरान पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के भी झड़पें हुयीं।
यूनीवर्सल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार नारीवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नेशनल पैलेस के धातु की बाड़ को तोड़ दिया और महिला पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
प्रदर्शनकारी महिलाएं देश के दक्षिणी हिस्से में सल्वाडोर की महिला की पुलिसकर्मियों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के दौरान हुयी मौत का विरोध कर रही थीं।
इन्पुट- यूनीवार्ता