आत्मरक्षा के लिए मिसाइल परीक्षण सही कदमः उत्तर कोरिया

आत्मरक्षा के लिए मिसाइल परीक्षण सही कदमः उत्तर कोरिया

प्योंगयांग- उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल परीक्षण को सही ठहराया है और कहा कि आत्मरक्षा के लिए मिसाइल परीक्षण करने का उसका फैसला सही है। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिव री के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “नए प्रकार की सामरिक निर्देशित मिसाइलों का

प्योंगयांग- उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल परीक्षण को सही ठहराया है और कहा कि आत्मरक्षा के लिए मिसाइल परीक्षण करने का उसका फैसला सही है।

उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिव री के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “नए प्रकार की सामरिक निर्देशित मिसाइलों का हालिया परीक्षण आत्मरक्षा के लिए एक संप्रभु राज्य का पूर्ण अधिकार है। यह एक प्रक्रिया थी, जिसे राष्ट्रीय रक्षा नीति के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किया गया था। हमारी पार्टी तथा सरकार देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया।”

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य खतरे से खुद का बचाना है, जो “खतरनाक युद्ध अभ्यास और उन्नत हथियार पेश कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया : फ्लू टीके के बाद 17 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us