अमेरिका में अवैध प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए बिल पारित

अमेरिका में अवैध प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए बिल पारित

वॉशिंगटन- अमेरिका के संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने एक ऐसा बिल पारित किया है जिसके मुताबिक बचपन से अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे प्रवासी लोगों के लिए नागरिकता हासिल करना आसान हो जायेगा। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार को अमेरिकन ड्रीम एंड प्रोमिस एक्ट को 228-197 मतों के अंतर से

वॉशिंगटन- अमेरिका के संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने एक ऐसा बिल पारित किया है जिसके मुताबिक बचपन से अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे प्रवासी लोगों के लिए नागरिकता हासिल करना आसान हो जायेगा।

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार को अमेरिकन ड्रीम एंड प्रोमिस एक्ट को 228-197 मतों के अंतर से पारित कर दिया और उसे सीनेट के विचार के लिए भेज दिया गया है।

इस बिल से ऐसे लोगों के लिए भी नागरिकता हासिल करना आसान हो जायेगा जिन्हें कानूनी निगरानी में रहना होता है और उन्हें वापस उनके देश भेजने की बात भी चलती रहती है।

ये भी पढ़ें- कोविड के चलते 17 सालों के निचले स्तर पर पहुंचा एविएशन सेक्टर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बिल का समर्थन करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस इस बिल को पारित कर दे जिससे करीब 1.1 करोड़ प्रवासियों को देश की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us