बंगलादेश के संस्थापक बंगबंधु को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा स्वतंत्रता का चैंपियन

बंगलादेश के संस्थापक बंगबंधु को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा स्वतंत्रता का चैंपियन

नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बंगलादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का ‘चैंपियन’ निरूपित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के चैंपियन बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी जयंती पर दिल से नमन। वह सभी भारतीयों

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बंगलादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का ‘चैंपियन’ निरूपित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के चैंपियन बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी जयंती पर दिल से नमन। वह सभी भारतीयों के लिए भी एक नायक हैं। इस महीने ऐतिहासिक मुजीबबोर्शो समारोहों के लिए बंगलादेश की यात्रा करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।”

शेख मुजीबुर रहमान का जन्म 17 मार्च, 1920 को हुआ था। उन्होंने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करते हुए बंगलादेश को आजादी दिलाई थी। वह बंगलादेश के प्रथम राष्ट्रपति बने और बाद में चार वर्षों तक प्रधानमंत्री भी रहे।

Also Read चीन संचालित करेगा नेपाल के एयरपोर्ट, भारत की सुरक्षा को हो सकता है खतरा

ये भी पढ़ें- भारत बंगलादेश के बीच पांचवा रेलसंपर्क बहाल

शेख मुजीबुर रहमान को ‘स्वतंत्र बंगलादेश का वास्तुकार’ और ‘बंगलादेश के पिता’ के रूप में जाना जाता है। ‘बंगबंधु’ या ‘बंगलादेश के मित्र’ के रूप में पहचाने जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान बंगलादेश के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे। उनकी जयंती को देश में राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us