अफगानिस्तान में बांध पर हमले में तीन सुरक्षा अधिकारियों की मौत

अफगानिस्तान में बांध पर हमले में तीन सुरक्षा अधिकारियों की मौत

काबुल- अफगानिस्तान में हेरात प्रांत के पश्वान बांध पर मंगलवार को हुए हमले में कम से कम तीन अफगान सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार कि हेरात प्रांत के पश्दान बांध पर यह हमला स्थानीय समयानुसार आज तड़के हुआ। इस हमले में चार और सुरक्षाकर्मियों के

काबुल- अफगानिस्तान में हेरात प्रांत के पश्वान बांध पर मंगलवार को हुए हमले में कम से कम तीन अफगान सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

सूत्रों के अनुसार कि हेरात प्रांत के पश्दान बांध पर यह हमला स्थानीय समयानुसार आज तड़के हुआ। इस हमले में चार और सुरक्षाकर्मियों के लापता होने की आशंका है।

अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि अधिकारियों ने हमले लिए तालिबान को दोषी ठहराया है।

ये भी पढ़ें- भारत ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध का मुद्दा उठाया चीन के समक्ष

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बांध की 1.5 अरब घन फुट पानी की क्षमता है। इससे दो मेगावाट बिजली पैदा होती है, और 13,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है।

हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता जेलानी फरहाद ने कहा कि हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने तालिबान के पांच आतंकवादी को मार गिराया है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us