बेल्जियम में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर की पानी की बौछार, दागे आंसू गैस के गोले
ब्रसेल्स- बेल्जियम के लिएगे में ब्लैक लाइव मैटर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पानी की बौछार की तथा आंसू गैस के गोले दागे। आरटीबीएफ न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अफ्रीकी मूल की एक महिला की गिरफ्तारी के विरोश में लिएगे शहर में शनिवार को रैली शुरू हुयी।
ब्रसेल्स- बेल्जियम के लिएगे में ब्लैक लाइव मैटर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पानी की बौछार की तथा आंसू गैस के गोले दागे।
आरटीबीएफ न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अफ्रीकी मूल की एक महिला की गिरफ्तारी के विरोश में लिएगे शहर में शनिवार को रैली शुरू हुयी। चैनल के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ प्रदर्शन कुछ समय बाद हिंसक हो गया। स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजे प्रदर्शनकारियों ने थाने पर तथा पुलिस के कारों पर पथराव करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में प्रदर्शनकारी दुकानों की खिड़कियों को तोड़ते तथा पुलिसकर्मियों की विभिन्न वस्तुओं को फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बेल्जियम की एक अप्रैल से पर्यटकों की यात्रा पर प्रतिबंध हटाने की योजना
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने शाम करीब पौने पांच बजे प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की तथा बाद में आंसू गैस के गोले दागे।
इन्पुट- यूनीवार्ता