फिलीपींस में कोविड-19 का मिला नया वेरिएंट

फिलीपींस में कोविड-19 का मिला नया वेरिएंट

मनीला- फिलीपींस सरकार ने देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये स्ट्रेन मिलने की जानकारी दी है। मीडिया ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार नये स्टेन का पता तब चला जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने 85 कोरोना वायरस मामलों का पता लगाया और उनका विश्लेषण किया। स्वास्थ्य विभाग

मनीला- फिलीपींस सरकार ने देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये स्ट्रेन मिलने की जानकारी दी है।

मीडिया ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार नये स्टेन का पता तब चला जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने 85 कोरोना वायरस मामलों का पता लगाया और उनका विश्लेषण किया।

स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी सलाहकार समूह के सदस्य अन्ना ओंग-लिम ने सीएनएन फिलीपींस से कहा, “ हम इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे, क्या यह फिलीपींस के लिए अनोखा है या यह पहले से ही अन्य देशों में फैल चुका है। हमें बताया गया है कि यह वास्तव में कोरोना वायरस का एक नया संस्करण है। ”

ये भी पढ़ें- फिलीपींस में कहर बरपायेगा चक्रवाती तूफान ‘गोनी’

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वाररस में आये बदलाव का नाम पी-3 है और पूरे फिलीपींस में अभी तक इस नये वेरिएंट के 98 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि इसके फैलने और इससे होने वाली मौत के जोखिमों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।

इसके अलावा विभाग ने बताया कि देश ने पहली बार ब्राजील में खोजे गए पी-1 संस्करण के पहले मामले का पता लगाया था। देश में कोरोना वायरस के छह लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और इस महामारी से करीब 13 हजार लोगों की जान जा चुकी है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us