नाइजीरिया में आतंकवादियों ने किया 300 से अधिक छात्राओं का अपहरण

नाइजीरिया में आतंकवादियों ने किया 300 से अधिक छात्राओं का अपहरण

मॉस्को– नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी जम्फारा राज्य में आतंकवादियों ने 300 से अधिक छात्राओं का अपहरण किया है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी मिली। पंच समाचार पत्र के अनुसार आतंकवादियों ने गुरुवार रात जंगजबे गांव में एक माध्यमिक स्कूल को निशाना बनाया। स्कूल स्टाफ ने कहा कि देर रात आतंकवादी मोटरसाइकिल और ट्रक से

मॉस्को– नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी जम्फारा राज्य में आतंकवादियों ने 300 से अधिक छात्राओं का अपहरण किया है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी मिली।

पंच समाचार पत्र के अनुसार आतंकवादियों ने गुरुवार रात जंगजबे गांव में एक माध्यमिक स्कूल को निशाना बनाया। स्कूल स्टाफ ने कहा कि देर रात आतंकवादी मोटरसाइकिल और ट्रक से स्कूल में आए।

एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर अखबार को बताया कि जब आतंकवादी स्कूल में आये तो उन्होंने सोचा कि सुरक्षा बल के जवान आए हैं लेकिन वे छात्राओं को मोटरसाइकिल और हिलक्स वाहनों में भर कर स्कूल से बाहर ले गए।

ये भी पढ़ें- दिन दहड़े नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

इस बीच, नाइजीरियाई मीडिया आउटलेट पीएम न्यूज ने बताया कि आतंकवादियों ने स्कूल जाने से पहले पास में एक सैन्य चौकी पर हमला किया था। इस आतंकवादी हमले में कई सैनिक घायल हुए थे।

स्थानीय समाचार समूहों ने बताया कि अपहृत छात्राओं को छुड़ाने के लिए अपहर्ताओं की तलाश की जा रही है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us