ज्वैलर्स की सरकार से मांग, स्टॉक चेक करने के लिए दुकान खोलने की अनुमति दे प्रशासन

ज्वैलर्स की सरकार से मांग, स्टॉक चेक करने के लिए दुकान खोलने की अनुमति दे प्रशासन

विगत 40 दिन से देशव्यापी बंदी के चलते अब ज्वैलर्सो को अब अपनी दुकान और स्टॉक की चिंता सताने लगी है। कनफेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स की अगुवाई में आज आॅल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ( AIJGF ) ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से दुकान खोल कर अपना स्टॉक चेक करने की अनुमति मांगी

विगत 40 दिन से देशव्यापी बंदी के चलते अब ज्वैलर्सो को अब अपनी दुकान और स्टॉक की चिंता सताने लगी है। कनफेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स की अगुवाई में आज आॅल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ( AIJGF ) ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से दुकान खोल कर अपना स्टॉक चेक करने की अनुमति मांगी है।

AIJGF ने गृहमंत्रालय को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें सप्ताह के किसी भी दिन उन्हें 4 घंटे का समय दिया जाय, ताकि वे अपनी दुकान जाकर वहां की स्थित एवं स्टॉक का मिलान कर सके। फेडरेशन ने कहा कि देश में 2—3 छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद से ज्वैलर्स चिंता में है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवान ने व्यापारियों से वादा करते हुए कहा कि इस विषय सरकार से बातचीत चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस विषय पर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। उन्होंने ज्वैलर्स के अलावा अन्य ट्रेड व्यापारियों को भी दुकान खोल कर स्टॉक चेक करने की अनुमति प्रदान करवाने की बात कही।

Recent News

Related Posts

Follow Us