कोरोना संकट के बीच रेलवे ने कमाये 7.5 करोड़ रुपये

कोरोना संकट के बीच रेलवे ने कमाये 7.5 करोड़ रुपये

कोरोना के संकट के चलते रेलवे को टिकट कैंसिलेशन के चलते बड़ा घाटा उठाना पड़ रहा है। रेलवे ने अपनी 100 प्रतिशत यात्री ट्रेनों को अस्थाई काल के लिए रद्द कर दिया है। इसके बाद भी रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाली मालगाड़ियों के जरिए लाॅकडाउन पीरियड में 7.5 करोड़ रुपये की कमाई

कोरोना के संकट के चलते रेलवे को टिकट कैंसिलेशन के चलते बड़ा घाटा उठाना पड़ रहा है। रेलवे ने अपनी 100 प्रतिशत यात्री ट्रेनों को अस्थाई काल के लिए रद्द कर दिया है। इसके बाद भी रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाली मालगाड़ियों के जरिए लाॅकडाउन पीरियड में 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।

जोनल रेलवे इन पार्सल स्पेशल ट्रेनों के लिए नियमित रूप से मार्गों की पहचान कर रहा है और इसकी सूचना दे रहा है। वर्तमान में ये ट्रेनें पैंसठ (65) मार्गों पर संचालित की जा रही हैं। शामिल करने के लिए इन मार्गों की भी पहचान की गई है:

i) देश के प्रमुख शहरों – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच नियमित संपर्क

ii) राज्य की राजधानी / महत्वपूर्ण शहरों से राज्य के सभी हिस्सों तक कनेक्टिविटी

iii) देश के पूर्वोत्तर हिस्से से कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना

iv) सरप्लस क्षेत्रों (गुजरात, एपी) से उच्च मांग वाले क्षेत्रों में दूध और डेयरी उत्पादों की आपूर्ति

v) उत्पादक क्षेत्रों से अन्य आवश्यक वस्तुओं (कृषि इनपुट, दवाओं, चिकित्सा उपकरणों आदि) की देश के अन्य भागों में आपूर्ति

14 अप्रैल, 2020 को सायं 6:00 बजे तक, सत्तर सात (77) ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें से पचहत्तर (75) समय-सारिणी के आधार पर चलने वाली पार्सल स्पेशल ट्रेनें थीं। 1835 टन सामग्री का लदान हुआ, जिससे एक दिन में रेलवे को 63 लाख रुपये की आय हुई।

14 अप्रैल, 2020 को सायं 6:00 बजे तक, कुल 522 ट्रेनें चली, जिनमें से 458 समय-सारिणी के आधार पर चलने वाली ट्रेनें थीं। 20, 474 टन की खेप लोड की गई, और इससे लगभग 7.54 करोड़ रुपए की आय हुई है।

Recent News

Related Posts

Follow Us