WHO को मिली चीन से ‘वफादारी’ की सजा

WHO को मिली चीन से ‘वफादारी’ की सजा

विश्व पटल पर चल रहे कोरोना संकट के बीच अमेरिका ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन पर कोरोना से संबंधित तथ्यों को छुपाने और चीन का साथ देने के आरोप में फंडिंग बंद कर दी है। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप का बयान जारी किया है। ट्रंप ने कहा कि ‘मै अपने

विश्व पटल पर चल रहे कोरोना संकट के बीच अमेरिका ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन पर कोरोना से संबंधित तथ्यों को छुपाने और चीन का साथ देने के आरोप में फंडिंग बंद कर दी है। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप का बयान जारी किया है। ट्रंप ने कहा कि ‘मै अपने प्रशासन को फंडिंग रोकने का आदेश देता हूँ। कोरोना के फैलने के गलत तरीकों से निपटने और पूरे मामले को छिपाने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका की समीझा की जायेगी।’

गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका पर अमेरिका के अलावा भी अन्य देशों ने कोरोना से संबंधित सही तथ्यों को छुपाने का आरोप लगता रहा है। माना जा रहा है कि अगर समय रहते विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया को इस महामारी से अवगत करा देता तो पूरी दुनिया में यह संकट आने से रोका जा सकता था।

Recent News

Related Posts

Follow Us