गिरावट के साथ गिरे शेयर बाजार
Updated By Newskranti
On
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 365 अंक नीचा खुला जबकि निफ्टी 70 अंक कमजोर रहा। कारोबार की शुरुआत में आज गत दिवस आई रिकार्ड तोड़ तेजी गायब रही। सेंसेक्स कल के 30067.21 अंक की तुलना में 29701.92 अंक पर 365.29 अंक नीचा खुला और 29602
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 365 अंक नीचा खुला जबकि निफ्टी 70 अंक कमजोर रहा।
कारोबार की शुरुआत में आज गत दिवस आई रिकार्ड तोड़ तेजी गायब रही। सेंसेक्स कल के 30067.21 अंक की तुलना में 29701.92 अंक पर 365.29 अंक नीचा खुला और 29602 अंक तक गिरने के बावजूद सुधारने के बाद अभी 30090.38 अंक पर 23 अंक ऊपर है। निफ्टी 8708.95 अंक पर 83.25 अंक नीचे है।