New Delhi Airport के ड्यूटी-फ्री स्टोर से अब ऑनलाइन शॉपिंग भी होगी
नयी दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (New Delhi Airport) के ‘ड्यूटी-फ्री’ स्टोर से अब यात्री ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने आज बताया कि यहाँ ड्यूटी-फ्री स्टोर की ‘क्लिक एंड कलेक्ट’ ऑनलाइन सेवा की औपचारिक शुरुआत की गई है।
नयी दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (New Delhi Airport) के ‘ड्यूटी-फ्री’ स्टोर से अब यात्री ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं।
हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने आज बताया कि यहाँ ड्यूटी-फ्री स्टोर की ‘क्लिक एंड कलेक्ट’ ऑनलाइन सेवा की औपचारिक शुरुआत की गई है। पिछले कुछ सप्ताह से ‘क्लिक एंड कलेक्ट’ सेवा का परीक्षण किया जा रहा था। यात्री पहले से ऑनलाइन बुकिंग करा सकता है और यात्रा के दिन अपना बुक कराया हुआ सामान हवाई अड्डे पर स्टोर से ले सकता है। दिल्ली से दूसरे शहरों की उड़ान पकड़ने वाले और दूसरे शहरों से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी।
इस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को दिल्ली ड्यूटी-फ्री सेवा प्राइवेट लिमिटेड पर पंजीकरण करना होगा। उन्हें अपनी यात्रा और पासपोर्ट का विवरण भरना होगा। सामान की ऑनलाइन खरीद और भुगतान के बाद यात्री को इलेक्ट्रॉनिक रसीद दी जायेगी जिसे दिखाकर यात्रा के दिन सामान लिया जा सकता है।
वार्ता