Axis Bank-Vistara मिलकर लांच करेंगे फॉरेक्स कार्ड

Axis Bank-Vistara मिलकर लांच करेंगे फॉरेक्स कार्ड

नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े बैंक Axis Bank और टाटा समूह तथा सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी Vistara ने को-ब्रांडेड फॉरेक्स कार्ड लॉन्च किया है। एक्सिस बैंक और विस्तारा ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इस बहु-मुद्रा फॉरेक्स कार्ड में 16 विदेशी मुद्राएँ लोड की जा

नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े बैंक Axis Bank और टाटा समूह तथा सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी Vistara ने को-ब्रांडेड फॉरेक्स कार्ड लॉन्च किया है।

एक्सिस बैंक और विस्तारा ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इस बहु-मुद्रा फॉरेक्स कार्ड में 16 विदेशी मुद्राएँ लोड की जा सकती है। देश में यह पहली बार है जब किसी बैंक ने किसी एयरलाइंस के साथ मिलकर फॉरेक्स कार्ड लॉन्च किया है।

फॉरेक्स कार्ड की सुविधा विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए होती है। इस कार्ड में पहले से उस देश की स्थानीय मुद्रा लोड की जा सकती है और वहाँ जाकर उसी देश की मुद्रा में भुगतान किया जा सकता है या एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं।

हर पाँच डॉलर या उसके बराबर के खर्च पर तीन क्लब विस्तारा अंक मिलेंगे। कार्ड लेने पर 500 बोनस क्लब विस्तारा अंक मिलेंगे।

वार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us