अगले साल Tesla लेकर भारत आ रहे हैं Elon Musk !

अगले साल Tesla लेकर भारत आ रहे हैं Elon Musk !

Tesla के चाहने वालों के लिए Elon Musk ने खुशखबरी दी है | अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क अगले साल भारत में इलेक्ट्रिक कार Tesla लांच कर सकते हैं | दरअसल एक ट्वीट के रिप्लाई में जब एलन से पूछा गया कि लोग भारत में टेस्ला का बेसब्री से इतंज़ार कर रहे हैं, तो एलन मस्क

Tesla के चाहने वालों के लिए Elon Musk ने खुशखबरी दी है | अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क अगले साल भारत में इलेक्ट्रिक कार Tesla लांच कर सकते हैं | दरअसल एक ट्वीट के रिप्लाई में जब एलन से पूछा गया कि लोग भारत में टेस्ला का बेसब्री से इतंज़ार कर रहे हैं, तो एलन मस्क ने जवाब देते हुए लिखा “Next Year For Sure”.

मस्क के इस रिप्लाई से अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल 2021 में टेस्ला भारत में लांच हो सकती है | इस ट्वीट में “India Wants Tesla”, “India Loves Tesla” लिखी हुई एक टी शर्ट की फोटो भी लगाई गई है | फिलहाल भारत में टेस्ला कार अमेरिका से इम्पोर्ट की जाती है |

भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार अब जोर पकड़ रहा है | इस रेस में फिलहाल Tata Motors सबसे आगे है | टाटा ने इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी लगाए हैं |

Recent News

Related Posts

Follow Us