Apple ने भारत में शुरू किया ऑनलाइन स्टोर

Apple ने भारत में शुरू किया ऑनलाइन स्टोर

नई दिल्ली: अमेरिकी मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने देश में अपना online बिक्री स्टोर शुरू कर दिया है | Apple की वेबसाइट पर जाकर भारतीय ग्राहक कम्पनी के उत्पाद खरीद सकते हैं | 8 से ज्यादा प्रोडक्ट कैटेगरी में उपलब्ध उत्पादों में iPhone, airpods, iPads, apple tv, mac प्रमुख हैं | इसके अलावा पुराने स्मार्ट

नई दिल्ली: अमेरिकी मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने देश में अपना online बिक्री स्टोर शुरू कर दिया है | Apple की वेबसाइट पर जाकर भारतीय ग्राहक कम्पनी के उत्पाद खरीद सकते हैं | 8 से ज्यादा प्रोडक्ट कैटेगरी में उपलब्ध उत्पादों में iPhone, airpods, iPads, apple tv, mac प्रमुख हैं |

इसके अलावा पुराने स्मार्ट फोन को एक्सचेंज करके नए iPhone पर भी डिस्काउंट लिया जा सकता है | गौतलब है कि एप्पल अपने स्टोर भारत में खोलने के लिए पिछले काफी समय से सरकार के साथ बातचीत कर रही थी | देश में एप्पल का अच्छा खासा ग्राहक वर्ग मौजूद है, जो कि एप्पल के प्रोडक्ट्स लांच होते ही खरीदने में रूचि रखता है |

Apple India के ऑनलाइन स्टोर से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑनलाइन स्टोर शुरू होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने दामों में कुछ कमी लाएगी, जिससे भारत में और भी ग्राहक कंपनी के साथ जुड़ सकें | कम्पनी ने एप्पल केयर प्लस नाम से भी एक सर्विस शुरू की है, जिसके अंतर्गत टेक्निकल सपोर्ट और डैमेज वारंटी को २ साल तक बढ़ाया जा सकता है | इसके अलावा प्रोडक्ट खरीदते वक़्त गिफ्ट ऑप्शन, मॉडिफिकेशन जैसे ग्राहकों को लुभाने वाले फीचर्स भी मौजूद हैं |

Recent News

Related Posts

Follow Us