कहीं व्यापार के लिए काल न साबित हो जाये बिजली की बढ़ी हुई दरें

कहीं व्यापार के लिए काल न साबित हो जाये बिजली की बढ़ी हुई दरें

कानपुर। लगभग 2 माह की पूर्ण तालाबंदी के बाद अभी तक कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को बिजली विभाग की ओर से एक और जोरदार झटका मिला है। एक ओर मंदी और कम ग्राहकों की वजह से घाटा झेल रहे व्यापारियों ने बिजली विभाग से दरें कम करने और फिक्स चार्ज में राहत देने

कानपुर। लगभग 2 माह की पूर्ण तालाबंदी के बाद अभी तक कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को बिजली विभाग की ओर से एक और जोरदार झटका मिला है। एक ओर मंदी और कम ग्राहकों की वजह से घाटा झेल रहे व्यापारियों ने बिजली विभाग से दरें कम करने और फिक्स चार्ज में राहत देने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार ट्रस्ट की ओर से बिजली की बढ़ी दरों पर बैठक का आयोजन किया गया। रैना मार्केट में हुई बैठक की अध्यक्षता जसबीर दीवान ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री सनी जयसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की बढ़ाई जाने वाली दरों और फिक्स चार्ज को कम करना चाहिए।

इसके साथ ही जसबीर ने केस्को द्वारा व्यापारियों पर छापेमारी की कार्यवाही कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, इस मामले पर संस्था के लोग एसएसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग करेंगे। बैठक के दौरान व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही अगर बिजली की दरों को कम न किया गया तो आंदोलन विकराल रूप लेगा।

कौस्तुभ शंकर मिश्रा

Recent News

Related Posts

Follow Us