PUB-G की तर्ज पर अक्षय कुमार लांच करेंगे देसी गेम FAU-G
युवाओं के बीच लोकप्रिय मोबाइल गेम PUB-G का देसी अवतार जल्द ही मोबाइल यूजर के पास आने वाला है | भारतीय मोबाइल गेमिंग कंपनी nCore Games ने आज PUB-G के देसी अवतार FAU-G की घोषणा की है | बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस गेम का एलान किया |
युवाओं के बीच लोकप्रिय मोबाइल गेम PUB-G का देसी अवतार जल्द ही मोबाइल यूजर के पास आने वाला है | भारतीय मोबाइल गेमिंग कंपनी nCore Games ने आज PUB-G के देसी अवतार FAU-G की घोषणा की है | बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस गेम का एलान किया |
लॉक डाउन के दौरान पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का एलान किया था | जिसमे देश में बनी चीजों और उत्पाद को बढ़ावा दिया जा रहा है | इसके साथ ही सरकार द्वारा चाइनीज़ एप पर की गई डिजिटल स्ट्राइक के बाद मोबाइल गेमिंग के क्षेत्र में देसी टेक व मोबाइल गेमिंग कंपनियों के लिए नए अवसर खुल गए हैं |
आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम
PUB-G की तर्ज पर लॉच होने जाए रहा FAU-G एक मिशन गेम है | FAU-G का पूरा नाम Fear And United- Gaurds है | गेम के बारे में अक्षय कुमार ने कहा “मुझे उम्मीद है कि युवा इस गेम के माध्यम से हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जानेंगे | साथ ही गेम के माध्यम से शहीद सैनिकों के परिवारों की आर्थिक सहायता भी की जाएगी | अक्षय कुमार के मुताबिक़ इस गेम के नेट रेवेन्यू का 20% हिस्सा “भारत के वीर” ट्रस्ट को जायेगा | जिसके माध्यम से शहीद सैनिकों के परिवारों की आर्थिक स्तर पर सहायता की जाएगी | “ अक्षय कुमार ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है |
Supporting PM @narendramodi’s AtmaNirbhar movement, proud to present an action game,Fearless And United-Guards FAU-G. Besides entertainment, players will also learn about the sacrifices of our soldiers. 20% of the net revenue generated will be donated to @BharatKeVeer Trust #FAUG pic.twitter.com/Q1HLFB5hPt
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 4, 2020
गेम बनाने वाली कम्पनी nCore Games के विशाल गोंडल का कहना है कि यह गेम पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन को समर्पित है | जिस ट्रस्ट “भारत के वीर” को कंपनी द्वारा रेवेन्यू का 20% हिस्सा दिया जा रहा है, वह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है | कंपनी ने गेम को मोबाइल यूजर के द्वारा अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद जताई है | उम्मीद है यह गेम android के साथ ही ios यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध रहेगा |