कुछ शर्तों के साथ शुरू हो सकता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट – गडकरी

कुछ शर्तों के साथ शुरू हो सकता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट – गडकरी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परिवहन संचालन समूह के साथ बैठक में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू करने के संकेत दिए | गौरतलब है कि प्रथम चरण के लॉक डाउन से ही सार्वजानिक यातायात पर रोक लगा दी गई थी | ट्रेन, बस, कैब, मेट्रो, इत्यादि साधन बंद हैं | हालाँकि

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परिवहन संचालन समूह के साथ बैठक में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू करने के संकेत दिए | गौरतलब है कि प्रथम चरण के लॉक डाउन से ही सार्वजानिक यातायात पर रोक लगा दी गई थी | ट्रेन, बस, कैब, मेट्रो, इत्यादि साधन बंद हैं | हालाँकि लॉक डाउन के तीसरे चरण की घोषणा होने पर रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं, जिनसे दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है |

हालाँकि इसके अलावा अभी आम यातायात की अनुमति नहीं दी गई है | बैठक में नितिन गडकरी ने कहा कि कुछ शर्तों के साथ जल्द ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट को खोलने की अनुमति दी जा सकती है, इसपर विचार किया जा रहा है | लेकिन कोरोना से निपटने के लिए ज़रूरी सावधानियां जैसे सैनिटाइज़ेशन, हैंड ग्लव्स, मास्क इत्यादि फिर भी ज़रूरी ही रहेंगे और इन सबका इस्तेमाल सुनिश्चित करना होगा | गडकरी ने भरोसा दिलाया कि देश कोरोना और इससे होने वाले आर्थिक नुकसान से निपटने में सक्षम है और हम जल्द इस मुसीबत से उबार जायेंगे |

Recent News

Related Posts

Follow Us