रिटेल व्यापारियों के लिए खतरनाक होगा कोरोना काल, बंद हो सकती है 1.5 करोड़ दुकाने
खुदरा व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कोरोना काल को रिटेल व्यापारियों के लिए खतरा बताया है। एक स्टडी पेश करते हुए CAIT ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देशभर के खुदरा व्यापारियों को 5.5 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। अगर जल्द ही कोरोना का कोई स्थाई समाधान नहीं
खुदरा व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कोरोना काल को रिटेल व्यापारियों के लिए खतरा बताया है। एक स्टडी पेश करते हुए CAIT ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देशभर के खुदरा व्यापारियों को 5.5 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। अगर जल्द ही कोरोना का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया तो, देशभर के करीब 1.5 करोड़ व्यापारियों को अपना व्यापार बंद करना पड़ेगा।
खुदरा व्यापारियों को आर्थिक मदद का पैकेज दिलवाने के आशय से आज CAIT ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आज विशेष अपील की। CAIT से देश में करीब 40,000 ट्रेड बॉडी और 7 करोड़ छोटे दुकानदार जुड़े हैं।