कानपुर में बिका सोने का आईफोन
कहते है कि शौक बड़ी चीज होती है। ऐसे ही आईफोन के शौकीन एक यूजर ने अपने फोन की सोने की परत चढ़वा दी। दरअसल बांदा के मशहूर व्यापारियों में शुमार आशीष ने अपने आईफोन में रोलेक्स की 24 कैरेट गोल्ड का कवर बनवाया है। खूबशूरत कारीगिरी वाले इस कवर के साथ फोन की खूबशूरती
कहते है कि शौक बड़ी चीज होती है। ऐसे ही आईफोन के शौकीन एक यूजर ने अपने फोन की सोने की परत चढ़वा दी। दरअसल बांदा के मशहूर व्यापारियों में शुमार आशीष ने अपने आईफोन में रोलेक्स की 24 कैरेट गोल्ड का कवर बनवाया है। खूबशूरत कारीगिरी वाले इस कवर के साथ फोन की खूबशूरती में चार चांद लग रहे है।
फोन को कस्टमाइज करवाने वाले कानपुर के गोविंद नगर स्थित मोबाइल अड्डा के संचालक विजय ने बताया कि आशीष आईफोन के पुराने यूजर है। इस बार उनकी विशेष मांग पर उनके फोन पर शुद्ध सोने की कवर बनवाया गया है। यह विशेष कवर विदेश से आर्डर दे कर बनवाया गया है। इसी के साथ मोबाइल अड्डा के नाम उत्तर प्रदेश में सबसे मंहगा मोबाइल फोन बेचने का भी कीर्तिमान जुड़ गया है। विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फोन कवर के साथ लगभग 1 लाख 85 हजार रुपये का है।