बजट से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह, शेयर बाजार में उछाल जारी

बजट से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह,  शेयर बाजार में उछाल जारी

मुंबई। आम बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाओं से खासे उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी उछाल जारी रहा। मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.46 प्रतिशत यानी 1197.11 अंक चढ़कर 49797.72 अंक वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की

मुंबई। आम बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाओं से खासे उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी उछाल जारी रहा।

मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.46 प्रतिशत यानी 1197.11 अंक चढ़कर 49797.72 अंक वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी भी 2.57 प्रतिशत यानी 366.65 अंक की उछाल के साथ 14647.85 अंक पर बंद हुआ।

ALSO READ : कोरोना वैक्सीन की खबरों के बीच शेयर बाजार ने रचा इतिहास

कोरोबार की शुरुआत निवेशकों के उत्साह के साथ हुई और सेंसेक्स 592.65 अंक की तेजी के साथ 49193.26 अंक पर खुला और 50154.48 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दोपहर बाद हालांकि मुनाफावसूली के कारण यह एक बार शुरुआती कारोबार के 49193.26 अंक के स्तर पर भी आया, लेकिन लगातार जारी लिवाली की बदौलत अंत में यह पिछले दिवस के 48600.61 के मुकाबले 2.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49797.72 अंक पर पहुंच गया।

वार्ता

Related Posts

Follow Us