143 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
मुम्बई: विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर उपजी शंकाओं से निवेशकों का उत्साह गुरुवार को ठंडा रहा और उन्होंने जमकर बिकवाली की जिससे BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक Sensex 143.62 अंक की गिरावट में 45,959.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 50.80 अंक फिसलकर 13,478.30
मुम्बई: विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर उपजी शंकाओं से निवेशकों का उत्साह गुरुवार को ठंडा रहा और उन्होंने जमकर बिकवाली की जिससे BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक Sensex 143.62 अंक की गिरावट में 45,959.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 50.80 अंक फिसलकर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ।
बाजर विश्लेषकों के मुताबिक शेयर बाजार पर आज मुनाफावसूली भी हावी रही। ब्रिटेन में दवा कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन से एलर्जी की शिकायतों को लेकर वैक्सीन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गये हैं। भारत में भी कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दिये जाने को लेकर शंकायें खड़ी हो गयी हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत में किन शर्तों पर और किन दस्तावेजों के आधार पर कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दी जानी है।
Also Read: कोरोना वैक्सीन की खबरों के बीच शेयर बाजार ने रचा इतिहास
सेंसेक्स आज गिरावट में 45,999.42 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 46,043.97 अंक के दिवस के उच्चतम और 45,685.87 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 0.31 फीसदी लुढ़ककर 45,959.88 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां आज लाल निशान में और 12 हरे निशान में रही।
निफ्टी भी फिसलकर 13,488.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 13,503.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,399.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की अपेक्षा 50.80 अंक लुढ़ककर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियों में बिकवाली हावी रही जबकि 20 कंपनियों में लिवाली देखी गयी।