मंडी में बेहद सस्ती हुई अदरक, किसान परेशान

मंडी में बेहद सस्ती हुई अदरक, किसान परेशान

सिरमौर जिले में अदरक के दामों में भारी गिरावट आने से उत्पादक परेशान हैं। पिछले सप्ताह में अदरक के दाम 20 रुपए से गिरकर 10 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। अदरक के दामों में लगातार आ रही गिरावट के चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। किसानों को कोरोना महामारी के

सिरमौर जिले में अदरक के दामों में भारी गिरावट आने से उत्पादक परेशान हैं। पिछले सप्ताह में अदरक के दाम 20 रुपए से गिरकर 10 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

अदरक के दामों में लगातार आ रही गिरावट के चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। किसानों को कोरोना महामारी के इस दौर में फसल के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी तो वहीं किसानों की इस उम्मीद पर पानी फिर गया है। जिला सिरमौर के रेणुका क्षेत्र में 1600 हेक्टेयर भूमि पर अदरक_की फसल उगाई जाती है। इस बार अदरक के दाम गिरने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है।

ALSO READ : जमाखोरों पर लगाम लगाने के लिए योगी ने दिए छापे के निर्देश

किसान अदरक_को बेचने के बजाय अब स्टोर करना ही उचित समझ रहे हैं। गत वर्ष जहां अदरक इन दिनों 50 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा था तो वहीं इन दिनों स्थानीय मंडियों में 10 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। ऐसे में किसानों की चिंता और मायूसी जायज है।

वार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us