‘भारतबंद’ को व्यापारियों की ‘न’, हर हाल में खोलेंगे दुकान
कानपुर। कृषि कानून में संधोशन और विरोध के गतिरोधों के बीच 8 दिसंबर को विपक्ष द्वारा आहुत किये गये भारतबंद के खिलाफ व्यापारिक संगठनों उतर आये है। ओछी राजनीति से प्रेरित भारतबंद के विरोध ने व्यापारियों ने दावा किया है कि वे 8 दिसंबर को हरहाल में अपने दुकान और कार्यालय खोलेंगे। भारतबंद के मुद्दे
कानपुर। कृषि कानून में संधोशन और विरोध के गतिरोधों के बीच 8 दिसंबर को विपक्ष द्वारा आहुत किये गये भारतबंद के खिलाफ व्यापारिक संगठनों उतर आये है। ओछी राजनीति से प्रेरित भारतबंद के विरोध ने व्यापारियों ने दावा किया है कि वे 8 दिसंबर को हरहाल में अपने दुकान और कार्यालय खोलेंगे।
भारतबंद के मुद्दे पर बात करते हुए आदर्श व्यापार मंडल के दक्षिण प्रभाग के प्रमुख मनीन्द्र सोनी ने बताया कि कानपुर दक्षिण में आमतौर पर मंगलवार को सभी बाजार बंद रहते है। लेकिन कल भारतबंद के विरोध में मंगलवार को विशेषतौर पर मार्केट खोली जायेगी।
.@CAITIndia & @aitwaho have stated that India’s traders & transporters are not participating in #BharatBandh tomorrow.We sincerely hope for the best for farmers as they are an integral part of economy,we have full faith in the ongoing dialogue process. Shri @praveendel explains pic.twitter.com/tX2mtClxFU
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) December 7, 2020
उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर कोई व्यक्ति या समूह किसी दुकान को जबरन बंद करवाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जायेगी। कल मार्केट खोलने के लिए पुलिस से भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने का आग्रह किया गया है।
ALSO READ : किसानों के साथ सरकार की बातचीत बेनतीजा
उन्होंने बताया कि संगठन में 700 से अधिक पंजीकृज प्रतिष्ठान है। इसके साथ ही अन्य व्यापार संगठनों ने भी बंदी के विरोध में साथ आने का दावा किया है।
गौरतलब है कि किसानों को मंड़ियों और बिचौलियों के चंगुल से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने नये कृषि कानून पारित किये थे, जिसके विरोध में कांग्रेस शासित राज्यों में तथाकथित किसानों ने योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली की सीमाओं को बंद कर दिया। अब इससे भी आगे बढ़कर प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को भारतबंद का एलान किया है।