कोरोना वैक्सीन की खबरों के बीच शेयर बाजार ने रचा इतिहास

कोरोना वैक्सीन की खबरों के बीच शेयर बाजार ने रचा इतिहास

कोरोना वायरस के लिए टीका बनने की उम्मीद और बैंकिंग एवं वित्त समूह में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार ने आज नया इतिहास रच दिया है। इस दौरान शेयर बाजार पहली बार बीएसई का सेंसेक्स 43277 अंक के पार पहुंच गया है। इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का भी

कोरोना वायरस के लिए टीका बनने की उम्मीद और बैंकिंग एवं वित्त समूह में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार ने आज नया इतिहास रच दिया है। इस दौरान शेयर बाजार पहली बार बीएसई का सेंसेक्स 43277 अंक के पार पहुंच गया है। इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का भी निफ्टी 12631 अंक पर पहुंच गया है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 43316.44 अंक और एनएसई का निफ्टी 12643.90 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। सेंसेक्स 680.22 अंक उछलकर 43277.65 अंक पर और निफ्टी 170.05 अंक चमककर 12631.10 अंक पर रहा।

Also Read शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

बड़ी कंपनियों में जहां लिवाली का जोर रहा वहीं छोटी तो वहीं मझौली कंपनियों में बिकवाली हुयी है। बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत उतरकर 15544.04 अंक पर और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत टूटकर 15231.65 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें वित्त 3.93 प्रतिशत, बैंकिंग 3.67 प्रतिशत, सीडी 3.04 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 3.24 प्रतिशत, रियलटी 2.26 प्रतिशत और तेल एवं गैस 2.0 शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में आईटी 3.71 प्रतिशत, टेक 3.27 प्रतिशत, हेल्थकेयर 3.61 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2891 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1227 बढ़त में और 1484 गिरावट में रहा जबकि 180 में कोई बदलाव नहीं है। वैश्विक स्तर पर अधिकांश बड़े सूचकांक बढ़त में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.30 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.10 प्रतिशत शामिल है जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.40 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स0.27 प्रतिशत फिसल गया।

इन्पुट – यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us