डॉलर के मुकाबले रुपया 73 के पार पंहुचा

डॉलर के मुकाबले रुपया 73 के पार पंहुचा

मुंबई- शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को रही गिरावट के बीच अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी लुढ़क जिससे यह 18 पैसे घटकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले सत्र में रुपया मजबूती लेकर 73 से निचे आ गया था। आज रुपया मज़बूती के साथ 72.98 रुपये प्रति

मुंबई- शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को रही गिरावट के बीच अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी लुढ़क जिससे यह 18 पैसे घटकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

पिछले सत्र में रुपया मजबूती लेकर 73 से निचे आ गया था। आज रुपया मज़बूती के साथ 72.98 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 72.73 के उच्चतम स्तर और 73.09 रूपए प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहा।

ये भी पढ़ें- विदेशी मुद्रा भंडार 590 अरब डॉलर के पार

Also Read क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट में 'खेला' कर रही कंपनियाँ, राउंड ‘डाउन’ के नाम पर यूजर्स को लग रहा चूना

अंत में यहां पिछले दिवस की तुलना में 18 पैसे कमजोर हो कर 73.02 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर रहा। पिछले दिवस पर डॉलर के मुकाबले रुपया 72.84 पर रहा था।

इन्पुट – यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us