Sharp India के साथ मिलकर QNET ने लॉन्च किया एयर प्यूरीफायर

Sharp India के साथ मिलकर QNET ने लॉन्च किया एयर प्यूरीफायर

नई दिल्ली– इ-कॉमर्स कंपनी QNET और शार्प बिज़नेस सिस्टम इंडिया कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट एयर प्यूरीफायर की लॉन्च की घोषणा की है। QNET ने यहां बताया कि नया शार्प-क्यूनेट स्मार्ट प्यूरीफायर प्लासमाकलस्टर आयन तकनीक (पीसीआई) से लैस है और तकनीक से वायु में मौजूद सार्स-कोविड के कीटाणु तीस सेकंड में 91.3 प्रतिशत खत्म हो

नई दिल्ली– इ-कॉमर्स कंपनी QNET और शार्प बिज़नेस सिस्टम इंडिया कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट एयर प्यूरीफायर की लॉन्च की घोषणा की है।

QNET ने यहां बताया कि नया शार्प-क्यूनेट स्मार्ट प्यूरीफायर प्लासमाकलस्टर आयन तकनीक (पीसीआई) से लैस है और तकनीक से वायु में मौजूद सार्स-कोविड के कीटाणु तीस सेकंड में 91.3 प्रतिशत खत्म हो जाते है।

कंपनी ने कहा कि पीसीआई तकनीक 33 वैश्विक प्रयोगशालाओं से प्रमाणित है जो को वायु में से खतरनाक कीटाणुओं को मिटाने, गैसों को कम करने तथा विभिन्न रसायनों को हवा से कम करने और त्वचा को स्वस्थ रखने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें- SBI ने Indian Oil के साथ लॉन्च किया को-ब्रांडेड RuPay डेबिट कार्ड

शार्प-QNET ने इस प्यूरीफायर में एलओटी तकनीक को भी लैस किया है जो वाय-फाय से भी जुड़ सकती है और इसे स्मार्ट फोन के जरिये भी चलाया जा सकता है।

QNET के दक्षिण एशिया प्रादेशिक निदेशक ऋषि चंडोक ने प्यूरीफायर के लॉन्च पर कहा, “भारत में शार्प के साथ हम पिछले कई वर्षों से जुड़े हुए है और हमारी साझेदारी बढ़ती ही जा रही है। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को ऐसा मूल्य वर्धित उत्पाद देना चाहते है जो उनके जीवन को स्वस्थ बनाने में मदद करे।”

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us