Amazon: अमेजन ने किया ‘मेगा होम समर सेल’ का ऐलान, भारी डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे समान

Amazon: अमेजन ने किया ‘मेगा होम समर सेल’ का ऐलान, भारी डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे समान

बेंगलुरु– ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन ने चार मार्च से शुरू होने वाली ‘मेगा होम समर सेल’ की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यहां एप्लाएंसेस, टीवी, फर्नीचर, टॉय और अन्य उत्पाद विशेष ऑफर पर उपलब्ध होंगे। उपभोक्ता इस दौरान अफोर्डेबल नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर्स, शेड्यूल डिलीवरी और इंस्टॉलेशन

बेंगलुरु– ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन ने चार मार्च से शुरू होने वाली ‘मेगा होम समर सेल’ की घोषणा की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यहां एप्‍लाएंसेस, टीवी, फर्नीचर, टॉय और अन्‍य उत्पाद विशेष ऑफर पर उपलब्ध होंगे। ‍

उपभोक्ता इस दौरान अफोर्डेबल नो-कॉस्‍ट ईएमआई, एक्‍सचेंज ऑफर्स, शेड्यूल डिलीवरी और इंस्‍टॉलेशन की सुविधा के साथ खरीददारी कर सकते हैं। यह सेल 7 मार्च तक चलेगी।

सेल के दौरान, उपभोक्‍ता सैमसंग, एलजी, व्‍हर्लपूल, वोल्‍टास, सिम्‍फनी व अन्‍य जैसे बेहतरीन एप्‍लाएंसेस ब्रांड्स पर बचत कर सकते हैं।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us