हिताची ने लॉन्च की रूम एयर कंडीशनर की नई रेंज

हिताची ने लॉन्च की रूम एयर कंडीशनर की नई रेंज

नई दिल्ली– जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने आज 2021 के लिए रूम एयर कंडीशनर की नई रेंज भारतीय बाज़ार में उतारी। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि अपनी जापानी अवधारणा से प्रेरित नई आकर्षक और प्रीमियम प्रोडक्ट श्रृंखला में हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग की ओर से अपनी तरह का पहला एम्बिएन्स

नई दिल्ली– जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने आज 2021 के लिए रूम एयर कंडीशनर की नई रेंज भारतीय बाज़ार में उतारी।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि अपनी जापानी अवधारणा से प्रेरित नई आकर्षक और प्रीमियम प्रोडक्ट श्रृंखला में हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग की ओर से अपनी तरह का पहला एम्बिएन्स लाईट शामिल है, जिसके साथ उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार तापमान सेट कर आरामदायक अनुभव ले सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि डिजिटल युग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कंपनी ने Wi-Fi enabled A.C के साथ ही नए Air Cloud Home app को भी लॉन्च किया है जो स्मार्ट जियो फेंसिंग फीचर, वॉइस कमांड से युक्त हैं और आधुनिकतम तकनीक के साथ आते हैं।

Also Read क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट में 'खेला' कर रही कंपनियाँ, राउंड ‘डाउन’ के नाम पर यूजर्स को लग रहा चूना

स्प्लिट एयर कंडीशनर की एक्सपेंडेबल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी को विंडो एयर कंडीशनर में विस्तारित करते हुए, इस नई प्रोडक्ट रेंज में शिजु़का इन्वर्टर विंडो एयर कंडीशनर रेंज शामिल हैं। यह 52 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गर्मी मे भी काम करता है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us