GST में लालफीताशाही के खिलाफ एकजुट होगा व्यापारी समाज

GST में लालफीताशाही के खिलाफ एकजुट होगा व्यापारी समाज

कानपुर। टैक्स सिस्टम को आसान कर व्यापार करने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के उद्देश्य से लागू किया गया GST सिस्टम अब व्यापारियों के गले की हड्डी बनता जा रहा है। सरकार द्वारा अधिकारियों को दिये गये असीमित अधिकारों के खिलाफ अब शहर के सभी व्यापारी नेताओं ने विरोध करने का आवाह्न किया

कानपुर। टैक्स सिस्टम को आसान कर व्यापार करने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के उद्देश्य से लागू किया गया GST सिस्टम अब व्यापारियों के गले की हड्डी बनता जा रहा है। सरकार द्वारा अधिकारियों को दिये गये असीमित अधिकारों के खिलाफ अब शहर के सभी व्यापारी नेताओं ने विरोध करने का आवाह्न किया है।

आज GST संघर्ष समिति के संयोजक पंकज अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि GST के नये इंस्पेक्टरराज को बढ़ावा देने वाले कानून के खिलाफ महानगर के सभी व्यापार मण्डलों द्वारा संयुक्त रूप से “GST संघर्ष समिति” के बैनर तले एक विशेष सभा आयोजित की गयी। जिसमे सभी व्यापार मंडल के प्रमुखों की अध्यक्षता में शहर के मुख्य बड़े बाजारों के व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

व्यापारी नेताओं ने एकमत होकर कहा कि GST व्यापारियों के लिए टैक्स टेरेरिज्म की तरह काम कर रहा है। व्यापारी ने ज्ञानेश ने बताया कि अधिकारियों को सरकार द्वारा असीमित शक्तियाँ देने के बाद से अधिकारियों की दादागिरी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि कई ऐसे व्यापारी है, जिनके बैंक खाते सीज कर दिये गये है। वहीं माल ठो रहे वाहनों को जबरन रोक कर उगाही की जा रही है।

बैठक में सर्वसम्मति से एक मत हो कर यह निर्णय लिया गया कि “GST की विसंगतियों के विरोध में शहर के सभी व्यापार मंडल/संगठन 26-फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से घंटाघर चौराहे से फूलबाग तक विरोध मार्च रैली निकाल कर विरोध दर्ज करायेंग। दर्ज करा अपनी आवाज भारत सरकार / ब्यूरोक्रेट तक पहुँचा कर GST की विसंगतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएँगे”

ALSO READ : बजट मे ज्वेलरी इंडस्ट्री की उम्मीद, कम हो टैक्स का मकड़जाल

प्रेस वार्ता में कपड़ा कमेटी सागरी, उमंग अग्गरवाल, पप्पू त्रिवेदी, ज्ञानेश मिश्रा, विनय अरोरा नवीन मार्किट, मोबाइल से नीरज वलेचा, हमराज से धीरज शाह आदि व्यापारी नेता प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे।

Recent News

Related Posts

Follow Us