रिलायंस की तेल से रसायन कारोबार को अलग करने की घोषणा
मुंबई– पेट्रोकेमिकल , दूरसंचार, रिटेल आदि क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने अपने तेल से रसायन कारोबार को अलग करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार देर शाम शेयर बाजार को इस संबंध में सूचित किया। इसके लिए वर्तमान कंपनी में से एक अलग कंपनी बनाई
मुंबई– पेट्रोकेमिकल , दूरसंचार, रिटेल आदि क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने अपने तेल से रसायन कारोबार को अलग करने की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार देर शाम शेयर बाजार को इस संबंध में सूचित किया। इसके लिए वर्तमान कंपनी में से एक अलग कंपनी बनाई जाएगी। इसके लिए कंपनी ने शेयरधारकों और ऋणदाताओं से मंजूरी मांगी है। कंपनी को उम्मीद है कि आगामी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक इसके लिए मंजूरी मिल जाएगी।
कंपनी ने कहा कि ऑयल-टु-केमिकल्स कारोबार के पुनर्गठन से उसे O2C वैल्यू चेन में अवसरों का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज तेल-से-रसायन कारोबार के लिए अलग इकाई बना रही है। इस कदम से उसे रणनीतिक साझेदारों के साथ वृद्धि के अवसरों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- टावर तोड़फोड़ के खिलाफ JIO ने अदालत में दायर की याचिका
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि उसे अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक इसके लिए जरूरी मंजूरी मिल जाएगी।
इन्पुट- यूनीवार्ता