सेंसेक्स एक बार फिर 50 हजार के पार

सेंसेक्स एक बार फिर 50 हजार के पार

मुंबई– घरेलू स्तर पर भारी मुनाफा वसूली के कारण शेयर बाजार में हुई गिरावट के बाद मंगलवार को हुई लिवाली के बल पर सेंसेक्स 430 अंक उछलकर एक बार फिर 50 हजार अंक को पार कर गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 155 अंक की तेजी रही और वह 14831.50 अंक पर

मुंबई– घरेलू स्तर पर भारी मुनाफा वसूली के कारण शेयर बाजार में हुई गिरावट के बाद मंगलवार को हुई लिवाली के बल पर सेंसेक्स 430 अंक उछलकर एक बार फिर 50 हजार अंक को पार कर गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 155 अंक की तेजी रही और वह 14831.50 अंक पर आ गया।

बीएसई का सेंसेक्स आज 250.53 अंक की बढ़त के साथ 49,994.85 अंक पर खुला और 50,327.31 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। इस समय सेंसेक्स 49,993.41 अंक पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 106.55 अंक की बढ़त के साथ 14,782.25 अंक पर खुला और 14,854.50 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। इस समय निफ्टी 14,712.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us