कोरोना वैक्सीन आने से निवेशकों में उत्साह, सेंसेक्स में बीते सप्ताह 812.67 अंक का उछाल
मुंबई – वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त और गिरावट का मिला-जुला स्वरूप देखने को मिला लेकिन अंत में बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 812.67 अंक बढ़कर 51,544.33 अंक के स्तर तक पहुंच गया। कोरोना महामारी जैसे वैश्विक स्वास्थ्य संकट के
मुंबई – वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त और गिरावट का मिला-जुला स्वरूप देखने को मिला लेकिन अंत में बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 812.67 अंक बढ़कर 51,544.33 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
कोरोना महामारी जैसे वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण आर्थिक सुधार की संभावनाएं रुक गई थीं और निवेशकों का उत्साह भी घट गया था लेकिन कोरोना का वैक्सीन आने से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई सूचकांक में भी बीते सप्ताह वृद्धि देखी गयी। एनएसई इस दौरान 1.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 239.05 अंक उछलकर 15,163.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें- बजट से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह, शेयर बाजार में उछाल जारी
वहीं बीएसई के मिडकैप में बीते सप्ताह 2.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 497.86 अंक की बढ़त के साथ 19,911.03 अंक तक पहुंचा जबकि स्मालकैप में 2.75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 525.99 अंक चढ़कर 19,622.05 अंक पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह सोमवार आठ फरवरी को सेंसेक्स में 617.14 अंक का उछाल आया और वह 51,348.77 अंक तक पहुंच गया। बजट के बाद निवेशकों में आए उत्साह के बल पर निफ्टी का एनएसई सूचकांक भी 191.55 अंक की बढ़त के साथ 15,115.80 अंक पर आ गया।
इसके बाद मंगलवार नौ फरवरी को सेंसेक्स में 19.69 अंक की गिरावट दर्ज की गयी और वह 51,329.08 अंक तक गिरा जबकि निफ्टी में 6.50 अंक की कमी दर्ज की गयी और वह 15,109.30 अंक के स्तर तक पहुंचा। 10 फरवरी बुधवार को सेंसेक्स में 19.69 अंक की गिरावट के साथ वह 51,309.39 पर आ गया जबकि निफ्टी के सूचकांक में 2.80 अंक की कमी हुई और वह 15,106.50 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स
गुरुवार 11 फरवरी को सेंसेक्स में एक बार फिर तेजी रही और वह 222.13 अंक के उछाल के साथ 51,531.52 अंक के स्तर तक पहुंच गया जबकि निफ्टी का सूचकांक 66.80 अंक की वृद्धि के साथ 15,173.30 अंंक पर आ गया।
शुक्रवार 12 फरवरी को सेंसेक्स में 12.78 अंक की बढ़त दर्ज की गयी और बीएसई का सूचकांक 51,544.30 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी का एनएसई सूचकांक 10.00 अंक की गिरावट के साथ 15,163.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इन्पुट- यूनीवार्ता