कोरोना से लड़ाई में ओप्पो ने की 6 करोड़ की मदद

कोरोना से लड़ाई में ओप्पो ने की 6 करोड़ की मदद

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी इंडिया ओप्पो इंडिया ने कोरोना महामारी से लड़ाई में योगदान करते हुए करीब 6 करोड़ रुपए के उपकरण आदि की आपूर्ति की है। कंपनी ने आज यहां बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए 1000 ऑक्सीजेनरेटर और 350 ब्रैथिंग मशीनें उत्तर प्रदेश सरकार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी को

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी इंडिया ओप्पो इंडिया ने कोरोना महामारी से लड़ाई में योगदान करते हुए करीब 6 करोड़ रुपए के उपकरण आदि की आपूर्ति की है।

कंपनी ने आज यहां बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए 1000 ऑक्सीजेनरेटर और 350 ब्रैथिंग मशीनें उत्तर प्रदेश सरकार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी को दी गई है। इसके साथ ही फ्रंटलाइन वारियर्स के लिए 5000 ओप्पो बैंड स्टाइल भी दिए गए हैं जिनकी कुल लागत 4. 3 करोड़ रुपए है।

कंपनी के उपाध्यक्ष एवं शोध एवं विकास प्रमुख तस्लीम आरिफ ने बताया कि इस पहल के तहत हैदराबाद में फ्रंटलाइन वॉरियर्स की मदद के लिए 300 ओप्पो बैंड स्टाइल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उनकी कंपनी भारत के साथ खड़ा है और इससे उबरने में वह अपना योगदान को जारी रखेगी।

वार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us