शेयर बाज़ार में भी कोरोना का असर, निवेशकों के 8.77 लाख करोड़ डूबे
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार से आज निवेशकों को एक ही दिन में 8.77 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के डर से शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। इससे सेंसेक्स 1,708 अंक टूट गया। मझौली तथा छोटी कंपनियों के सूचकांकों का तो और भी बुरा हाल रहा। बिकवाली
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार से आज निवेशकों को एक ही दिन में 8.77 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के डर से शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। इससे सेंसेक्स 1,708 अंक टूट गया। मझौली तथा छोटी कंपनियों के सूचकांकों का तो और भी बुरा हाल रहा। बिकवाली के दबाव में बीएसई का बाजार पूँजीकरण 8,77,435.5 करोड़ रुपये घट गया।
143 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
पिछले सप्ताह शुक्रवार को बाजार बंद होते समय BSE का कुल बाजार पूँजीकरण 2,09,63,241.87 करोड़ रुपये था। सोमवार को यह घटकर 2,00,85,806.37 करोड़ रुपये रह गया। इस साल 25 मार्च के बाद बीएसई का बाजार पूँजीकरण पहली बार इतना कम हुआ है।