सेंसेक्स 521 अंक और निफ्टी 177 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 521 अंक और निफ्टी 177 अंक चढ़ा

मुंबई- वैश्विक स्तर पर सभी मुख्य सूचकांकों में तेजी के दम पर नए वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में धातु और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में भारी लिवाली हुई जिससे सेंसेक्स 521 अंक चढ़ गया और निफ्टी में भी 177 अंक की बढ़त दर्ज की गई। इससे पिछले दिवस

मुंबई- वैश्विक स्तर पर सभी मुख्य सूचकांकों में तेजी के दम पर नए वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में धातु और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में भारी लिवाली हुई जिससे सेंसेक्स 521 अंक चढ़ गया और निफ्टी में भी 177 अंक की बढ़त दर्ज की गई। इससे पिछले दिवस पर शेयर बाजार में हालांकि गिरावट हुई थी।

बीएसई के सेंसेक्स में इस दौरान 520.68 अंक की जाेरदार वृद्धि हुई जिससे सेंसेक्स 50 हजार अंकों के आंकड़े को पार करते हुए 50,029.83 अंक पर पहुंच गया तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का निफ़्टी भी 176.65 अंक उछल कर 14,867.35 अंक पर जा पंहुचा। दिन की शुरुआत से ही सेंसेक्स में उछाल देखा गया और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 359 अंक बढ़कर खुला तथा निफ्टी भी 108 अंक चढ़कर खुला।

इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का मिडकैप 335.09 अंक यानी 1.66 प्रतिशत की बढ़त लेकर 20,516.40 अंक पर पहुंच गया तथा स्मॉलकैप भी इस दौरान 422.36 अंक यानी 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,071.69 अंक पर पंहुच गया।

इस दौरान धातु समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 776.72 अंक यानी 5.41 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की गई तथा बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में 691.45 अंक यानी 1.84 और ऑटो क्षेत्र की कंपनियों में 338.75 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us