ICICI बैंक के खाताधारकों को बचत खाते से तुरंत EMI की सुविधा
नई दिल्ली- निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग के जरिये तुरंत पांच लाख रूपए तक की किश्त यानी की ईएमआई सुविधा देने की घोषणा है। ऐसा करने वाला आईसीआईसीआई पहला बैंक है जो बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ईएमआई की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। ICICI बैंक
नई दिल्ली- निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग के जरिये तुरंत पांच लाख रूपए तक की किश्त यानी की ईएमआई सुविधा देने की घोषणा है। ऐसा करने वाला आईसीआईसीआई पहला बैंक है जो बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ईएमआई की सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
ICICI बैंक ने बुधवार को यहां बताया कि बैंक के ग्राहक अब इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बचत खाते से ईएमआई सुविधा का लाभ ले सकेंगे और इसके जरिये वे अपना पसंदीदा गैजेट या अन्य किसी भी उपकरण को आसानी से ईएमआई पर खरीद सकेंगे।
ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग के जरिये बचत खाते से ईएमआई की सुविधा देने वाला पहला बैंक है। बैंक ने इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनी बिलडेस्क और रेजरपे कंपनी के साथ साझेदारी भी की है।
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक के खाताधारक इस समय ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स, इंश्योरेंस, ट्रैवल, एजुकेशन और इलेक्ट्रॉनिक चेन्स कैटेगरी में एक हजार से अधिक मर्चेंट्स के यहां इस ईएमआई इंटरनेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते है।
इन्पुट- यूनीवार्ता