गंगावरम पोर्ट में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करेगी अडानी पोर्ट्स

गंगावरम पोर्ट में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करेगी अडानी पोर्ट्स

अहमदाबाद- अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन डीवीएस राजू और उनके परिवार से 3604 करोड़ रूपए में गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) में 58.1 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस समझौते के बाद जीपीएल में अडाणी पोर्ट की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 89.6 प्रतिशत हो जाएगी। जीपीएल आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्से में रणनीतिक स्थान विशाखापट्टनम बंदरगाह

अहमदाबाद- अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन डीवीएस राजू और उनके परिवार से 3604 करोड़ रूपए में गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) में 58.1 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करेगी।

इस समझौते के बाद जीपीएल में अडाणी पोर्ट की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 89.6 प्रतिशत हो जाएगी। जीपीएल आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्से में रणनीतिक स्थान विशाखापट्टनम बंदरगाह के बगल में है जो 250 एमएमटी पोर्ट बनने की क्षमता रखता है।

कंपनी ने आज बयान जारी कर कहा, “अडानी समूह की प्रमुख शाखा अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) गंगावरम पोर्ट लिमिटेड में डीवीएस राजू और उनके परिवार की 58.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर रही है। अधिग्रहण की कीमत 3,604 करोड़ रुपये है।”

ये भी पढ़ें- अदानी पोर्ट्स का हुआ दीघी पोर्ट्स, 10 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा

एपीएसईजेड ने दरअसल तीन मार्च 2021 को जीपीएल में वारबर्ग पिंकस की 31.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की थी और ताजा अधिग्रहण के बाद जपीएल में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 89.6 प्रतिशत हो जाएगी।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Related Posts

Follow Us