सेंसेक्स 50 हजार से नीचे बंद, निफ़्टी 189 अंक फिसला
मुंबई- वैश्विक स्तर पर अधिकतर मुख्य सूचकांकों में दर्ज की गई गिरावट और कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग समेत कैपिटल्स गुड्स एवं हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से घरेलू स्तर पर बुधवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 562.34 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ पचास हजार से नीचे आते हुए 49,801.62 अंक पर और
मुंबई- वैश्विक स्तर पर अधिकतर मुख्य सूचकांकों में दर्ज की गई गिरावट और कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग समेत कैपिटल्स गुड्स एवं हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से घरेलू स्तर पर बुधवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 562.34 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ पचास हजार से नीचे आते हुए 49,801.62 अंक पर और निफ़्टी 189.15 अंक फिसल कर 14,721.30 अंक पर बंद हुआ।
दिन की शुरुआत से ही सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और गत दिवस के मुकाबले बीएसई का सेंसेक्स 72 अंक जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हालांकि 36 अंक की बढ़त के साथ खुला। सत्र के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग समेत कैपिटल्स गुड्स एवं हेल्थकेयर समूह समूह की कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ़्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
दिग्गज कंपनियों, मझोली तथा छोटी कंपनियों में भी इस दौरान भारी बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 2.22 प्रतिशत घटकर 20,043.70 अंक पर तथा स्मॉलकैप 2.12 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 21 हजार अंक से निचे आते हुए 20,713.58 अंक पर रहा।
ये भी पढ़ेंं – तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी हुई भारी गिरावट
कंज्यूमर ड्यूरेबल समूह की कंपनियों में जहां सर्वाधिक 690.42 अंकों की गिरावट दर्ज की गई वही बैंकिंग में 620.17 अंक, कैपिटल्स गुड्स में 514.08 अंक और हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में 418.87 अंक तथा ऑटो सेक्टर की कंपनियों में 416.62 अंकों की बड़ी गिरावट हुई।
इन्पुट – यूनीवार्ता