वायदा बाजार में सोना कमजोर, चांदी मजबूत

वायदा बाजार में सोना कमजोर, चांदी मजबूत

मुंबई- अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही मामूली तेजी के बीच बीते सप्ताह घरेलू वायदा बाजार में सोने की चमक जहां फीकी पड़ गई वही चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई। इस दौरान सोना वायदा 72 रुपय घटकर 44,377 रुपय प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी 1250 रुपय बढ़कर 66,275 रुपय किलो

मुंबई- अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही मामूली तेजी के बीच बीते सप्ताह घरेलू वायदा बाजार में सोने की चमक जहां फीकी पड़ गई वही चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई। इस दौरान सोना वायदा 72 रुपय घटकर 44,377 रुपय प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी 1250 रुपय बढ़कर 66,275 रुपय किलो हो गई है।

गत सप्ताह एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 72 रुपये की मामूली गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 44,377 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ जबकि सोना मिनी 121 रुपये की साप्ताहिक वृद्धि के साथ 44,408 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्ताह के दौरान सोना हाजिर केवल दो डॉलर मजबूत हुआ और शुक्रवार को 1701 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अमेरिकी सोना वायदा 06 डॉलर की बढ़त के साथ 1699 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर सप्ताह के दौरान मामूली रूप से केवल 0.16 डॉलर बढ़कर सप्ताहांत पर 25.53 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई।

ये भी पढ़ें- सोना की कीमत में गिरावट, चांदी हुआ महंगा

घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चाँदी 1250 रुपये की साप्ताहिक वृद्धि के साथ 66,275 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई तथा चाँदी मिनी भी 521 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 66, 371 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही ।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us