सोना-चांदी की कीमत में आई बढ़ोतरी

सोना-चांदी की कीमत में आई बढ़ोतरी

इंदौर- सप्ताह के अंत में सोना तथा चांदी में ग्राहकी के बीच हाजिर भाव बढ़त लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 365 रुपये तथा चांदी 475 रुपये ऊंची बोली गई। कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 46075 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 46440 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा।

इंदौर- सप्ताह के अंत में सोना तथा चांदी में ग्राहकी के बीच हाजिर भाव बढ़त लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 365 रुपये तथा चांदी 475 रुपये ऊंची बोली गई।

कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 46075 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 46440 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 66650 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 67125 रुपये के स्तर हुए।

ये भी पढ़ें- सोना की कीमत में गिरावट, चांदी हुआ महंगा

Also Read क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट में 'खेला' कर रही कंपनियाँ, राउंड ‘डाउन’ के नाम पर यूजर्स को लग रहा चूना

कामकाज में सोना ऊंचे में 46450 नीचे में 45800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 67550 तथा नीचे 66400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us