जी5 ने लॉन्च किया एनी टाइम मनोरंजन अभियान

जी5 ने लॉन्च किया एनी टाइम मनोरंजन अभियान

नई दिल्ली- ओटीटी प्लेटफार्म जी5 ने ‘एनी टाइम मनोरंजन’ अभियान लांच किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त में टीवी शो, फिल्में, समाचार और बहुत कुछ प्रदान करके देश भर के दर्शकों के साथ ज़ी5 के संबंध को और मजबूत करना है। टीयर 2

नई दिल्ली- ओटीटी प्लेटफार्म जी5 ने ‘एनी टाइम मनोरंजन’ अभियान लांच किया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त में टीवी शो, फिल्में, समाचार और बहुत कुछ प्रदान करके देश भर के दर्शकों के साथ ज़ी5 के संबंध को और मजबूत करना है। टीयर 2 शहरों में मुख्य रूप से टीवी देखने वाले दर्शकों को ध्यान में रखते हुए जी5 का एटीएम कैंपेन दर्शकों को कभी भी, कहीं भी और अपनी पसंद की भाषा में मनोरंजक कंटेंट देखने का मौका देगा।

यह अभियान को विभिन्न भाषाओं जैसे कि हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बांग्ला में लॉन्च किया जाएगा।

इस कैंपेन की शुरुआत करते हुए ज़ी5 इंडिया के चीफ बिज़नेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा, ‘भारत के बहुभाषी कहानीकार के रूप में, हमने पिछले तीन वर्षों से लाखों भारतीयों का अलग-अलग प्रकार के कंटेंट के जरिए मनोरंजन किया है।

ये भी पढ़ें- बिजली के जीएसटी में नहीं होने से उपभोक्ताओं पर 25 हजार करोड़ का बोझ

इस अभियान के माध्यम से, हम सुविधाजनक तरीके से बेहद मनोरंजक कंटेंट पेश करके नए उपयोगकर्ताओं से जुड़ने और टीवी देखने वाले दर्शकों को एक बेजोड़ अनुभव के लिए ज़ी5 ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।”

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us