सोनी सब लेकर आ रहा है अपना नया फैंटेसी शो ‘हीरो- गायब मोड ऑन’

सोनी सब लेकर आ रहा है अपना नया फैंटेसी शो ‘हीरो- गायब मोड ऑन’

भारत का प्रमुख हिंदी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल, सोनी सब अपने दर्शकों के लिये एक नया शो ‘हीरो’ लाने के लिए तैयार है।

भारत का प्रमुख हिंदी जनरल एंटरटेनमेन्‍ट चैनल, सोनी सब अपने दर्शकों के लिये एक नया शो ‘हीरो’ लाने के
लिए तैयार है। इसमें बिलकुल नये सुपरहीरो को दिखाया गया है जोकि प्‍लैनेट पर हमला कर रहे शैतानी
एलियन ताकतों से लड़ता है।

इस मुश्किल दौर में उम्‍मीद की किरण लेकर आये सोनी सब ने ‘हीरो’ का एक शानदार टीज़र लॉन्‍च किया है
ताकि दर्शकों को उसकी शक्ति का अंदाजा हो सके। वह असंभव से असंभव काम कर सकता है। यह फैंटेसी
फिक्‍शन, पहले से मौजूद बालवीर और अलादीन जैसे बेहतरीन फैंटेसी किरदारों में एक अहम किरदार का
जुड़ना होगा। ये दोनों किरदार चैनल के दर्शकों का पहले से ही मनोरंजन करते आ रहे हैं।

सोनी सब मूल्‍यों से प्रेरित हल्‍का-फुलका मनोरंजन पेश करने के लिये प्रतिबद्ध है जिसे पूरा परिवार पसंद करे।
चैनल अपने नये फैंटेसी शो की पेशकश के साथ अपने शोज़ के दायरे को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
‘हीरो’ को एक्‍शन में देखने के लिये बने रहिये सोनी सब के साथ !

Recent News

Related Posts

Follow Us